ट्रिपल मर्डर मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा – घटना दुर्भाग्यजनक, इस तरह की घटनाएं अध्ययन का विषय

दुर्ग. धमतरी ट्रिपल मर्डर मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, यह घटना दुर्भाग्यजनक है। इस घटना की जांच तो होगी ही, लेकिन किन कारणों से इस तरह की घटनाएं हो रही है, यह अध्ययन का विषय है। दुर्ग प्रवास के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता जताई।

अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास सोमवार देर रात हुए तिहरे हत्याकांड का धमतरी पुलिस ने महज कुछ घंटों में पर्दाफाश किया है। मामूली कहासुनी के बाद 8 आरोपियों ने चाकू से हमला कर 3 युवकों की हत्या की थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने रातों-रात दबोच लिया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। घटना 11 अगस्त की रात करीब 11:20 बजे की है। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को मुंडा कराकर शहर में जुलूस निकाला। पूरे मामले का खुलासा एसपी सूरज सिंह परिहार ने किया।

एसपी ने बताया कि सभी आरोपी अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में शराब पीने के बाद खाना खा रहे थे। इस दौरान आरोपियों का पहले आपस में विवाद हुआ, जिसके बाद नशे में धुत्त आरोपियों ने ढाबा में आ रहे अन्य लोगों के साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रायपुर से आए आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल अपने साथियों के साथ ढाबा पहुंचे। आरोपियों ने इन युवकों के साथ बहस और गाली गलौज शुरू कर दी।

एसपी ने बताया, आरोपियों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए युवकों से पैसे की मांग भी करने लगे, जिसका विरोध करने पर नशेड़ी युवकों मुख्य आरोपी गोपी दीवान और उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल को मौत के घाट उतार दिया। दो युवक भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल आरोपियों की धरपकड़ की गई।

आरोपियों के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया, न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में युवकों ने शराब का सेवन किया, जिसकी शिकायत मिली है। इस शिकायत पर पूरी तरह से जांच कर जरूरत पड़ने पर ढाबा संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  • गोपी दीवान पिता प्यारी दीवान, उम्र 20 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी
  • कुलेश्वर नेताम पिता चुरामन लाल नेताम, उम्र 25 वर्ष, ग्राम कोर्रा, थाना भखारा, जिला धमतरी
  • रणवीर कुमार साहू पिता गोपाल साहू, उम्र 20 वर्ष, ग्राम ईर्रा, थाना भखारा, जिला धमतरी
  • कमलेश ध्रुव पिता राजेन्द्र ध्रुव, उम्र 19 वर्ष, आमापारा, धमतरी, जिला धमतरी
  • गौतम दीवान पिता लक्ष्मण दीवान, उम्र 22 वर्ष, ग्राम मथुराडीह, थाना अर्जुनी, जिला धमतरी
  • इसके अतिरिक्त तीन नाबालिग भी शामिल हैं।
अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *