धमतरी निगम का बकाया बिजली बिल पहुंचा 10 करोड़ से ऊपर, बिजली विभाग का टूटा धैर्य, दी लाइन काटने की चेतावनी…

धमतरी। धमतरी जिले का नगर निगम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. नगर पालिका निगम ने बीते 4 सालों से नियमित बिजली बिल अदा नहीं किया है, जिसकी वजह से आज बकाया राशि 10 करोड़ रुपए से ऊपर चली गई है. लेकिन अब बिजली विभाग का धैर्य जवाब दे गया है, और बिजली लाइन काटने की चेतावनी दी है.

विद्युत विभाग ने नगर निगम को 280 कनेक्शन दिए हैं, जिसमें स्ट्रीट लाइट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मोटर पंप, भवन, उद्यान, शौचालय जैसे कई कई कनेक्शन शामिल हैं. लगातार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नगर पालिका निगम को बिजली बिल भुगतान के लिए नोटिस भेज जल्द ही भुगतान के लिए कहा जा रहा है, लेकिन निगम अधिकारी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हें.

नगर निगम उपायुक्त प्रवीण सार्वा कहते हैं कि 4 वर्षों की बिजली बिल की यह राशि 10 करोड़ पार कर गई है. हर महीने निगम में 20 से 22 लाख बिजली बिल आ रहा है. निगम में जो भी बिजली बिल के भुगतान के लिए फंड आता है, उससे बीच-बीच में बिजली बिल की राशि का भुगतान किया जाता है, लेकिन राशि करोड़ों में होने के कारण लगातार उसमें बढ़ोतरी होते जा रही है. बढ़ती राशि को देखते हुए निगम ने शासन से आर्थिक सहयोग मांगने पत्र लिखा है.

वही इस मामले पर बिजली विभाग की अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर प्रेमलता देवांगन ने कहा कि विद्युत विभाग ने निगम को 280 कनेक्शन दिए हैं, उसके बिजली बिल का भुगतान सही समय पर नहीं किया गया है, जिस कारण 10 करोड़ की राशि पार कर गई है. बीच-बीच में निगम द्वारा राशि का भुगतान किया तो जाता है, लेकिन इस बार राशि बड़ी होने के कारण नोटिस भेज कर जल्द बिजली बिल के भुगतान की बात कहते हुए लाइन काटने की चेतावनी दी गई है.

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *