आबकारी टीम पर हमला : अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम से मारपीट और गाली-गलौज, दो लोगों पर FIR दर्ज

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से आबकारी टीम पर हमले का मामला सामने आया है। अवैध शराब बनाने और बेचने की सूचना पर कार्रवाई करने गई आबकारी टीम को ग्रामीणों ने घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस घटना के बाद आबकारी उप निरीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, आबकारी उप निरीक्षक याजेंद्र कुमार मेहर ने पुसौर थाना में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वे रायगढ़ दक्षिण वृत्त में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि बरपाली गांव में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने एवं बिक्री करने की सूचना पर कल सुबह अपनी टीम लालसिंह कंवर, दिवाकर चौहान, गजपति मांझी, अनिल सिदार के साथ पेट्रोलिंग वाहन में बरपाली पहुंचे। वहां वोटलाल सिदार एवं छोटेलाल सिदार को घर के सामने बुलाकर तलाशी लेने कहने पर उन्होंने मना कर दिया और हमारे खिलाफ शिकायत किसने की? कहकर आबकारी टीम पर भड़क गए। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग भी उनका सहयोग करते हुए हंगामा करने लगे और आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह कंवर के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हाथ से मारपीट करने लगे।

आबकारी उप निरीक्षक ने बताया कि काफी समझाने के बावजूद वे लोग अश्लील गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए समस्त स्टाफ को घेरकर रखे थे और कहीं भी आने-जाने नहीं दे रहे थे। इस मामले की जानकारी जब गांव के सरपंच को हुई तो वे मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देने के बाद ही मामला कुछ हद तक शांत हुआ। इसके बाद उन्होंने पुसौर थाने में फोन करके घटना से अवगत कराया और अपना बीच-बचाव कर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बहरहाल, आबकारी उप निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद पुसौर पुलिस ने इस मामले में दो लोगों वोटलाल सिदार और छोटेलाल सिदार के खिलाफ धारा 121(1), 127, 132, 221, 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *