दुर्ग में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा : प्रदेश प्रभारी पायलट ने कहा – चुनाव आयोग वोट चोरी को दे रहा बढ़ावा, वोट चोरी नहीं करेंगे बर्दाश्त

दुर्ग. कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा आज दुर्ग पहुंची. प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत अन्य कांग्रेस नेताओं का चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पुलगांव चौक से गांधी चौक तक बाइक रैली निकालकर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। मंच पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत स्थानीय पूर्व विधायक अरुण वोरा और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव मौजूद थे।

जनसभा में सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी के आह्वान पर हम लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। चुनाव आयोग जानबूझकर वोट चोरी को बढ़ावा दे रहा है। आखिर आयोग द्वारा CCTV फुटेज डिलीट करने की कोशिश क्यों की जा रही है ? हम ऐसा नहीं होने देंगे। जनता समझ चुकी है, BJP ध्यान भटकाती है और आयोग वोट चोरी का संरक्षण कर रहा है। हम स्पष्ट जांच की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि पूरे देश में जाकर संघर्ष करें। मैं मानता हूं कि संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग ने जानबूझकर वोट चोरी होने दिया। इस देश के लोकतंत्र में सबसे बड़ा खतरा तब है, जब वोट का अधिकार छीन लिया जाएगा। इसके लिए हम संघर्ष करेंगे। आम जनता समझ चुकी है कि वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाते हैं, गड़बड़ी की जाती है और वोट की चोरी की जाती है।

पोलिंग बूथ की CCTV फुटेज क्यों डिलीट करना चाहता है आयोग : पायलट

पायलट ने कहा, चुनाव आयोग पोलिंग बूथ की CCTV फुटेज डिलीट करना चाहता है। ऐसा क्यों करना चाहता है? हम ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हमने जनसंपर्क किया है, पदयात्रा की है, मशाल रैली निकाली है, साक्षरता अभियान चलाया है और लोगों से मिल रहे हैं। जनता समझ चुकी है कि ध्यान भटकाने के लिए भाजपा मीडिया पर विवाद करती है, लेकिन अंत में निर्वाचन आयोग इसका सहयोग करके लगातार वोट चोरी को बढ़ावा दे रहा है। जो लोग वोट चोरी कर रहे हैं, उनका संरक्षण इलेक्शन कमीशन कर रहा है। हम आरोप नहीं लगा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग सामने आए, स्पष्ट करे, जांच का आदेश दे और सत्यता की जानकारी ले, लेकिन आज महीना हो गया, वे विपक्ष पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, जो समझ नहीं आता।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *