बाइक-ट्रैक्टर से पहुंचे कलेक्टर-एसपी : दुर्गम वनांचल गांवों में लिया राहत तैयारियों का जायजा, समस्याओं का समाधान करने दिए निर्देश

मुंगेली। जिला प्रशासन जमीनी हकीकत जानने फाइलों से निकलकर सीधा गांवों तक पहुंचा। कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के सुरही, बम्हनी, निवासखार, लमनी जैसे दुर्गम वनांचल गांवों का दौरा किया। रास्तों की कठिनाई के बावजूद अधिकारी बाइक और ट्रैक्टर से गांवों तक पहुंचे, ग्रामीणों से संवाद किया और आपदा पूर्व तैयारियों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देने के निर्देश

अधिकारियों ने रोजगार सहायक, कोटवार, सचिव व पटवारी से चर्चा की और गांवों में खाद्यान्न, दवाइयां, नाव, जीवन रक्षक जैकेट, प्राथमिक चिकित्सा, SDRF टीम की तैनाती जैसी व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा शासन की योजनाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचनी चाहिए।

मौके पर मिले मुद्दों का त्वरित निराकरण

बम्हनी गांव में पेयजल संकट का निरीक्षण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने कहा।महिला जयमती आर्मो द्वारा शौचालय की मांग पर तत्काल निर्माण के निर्देश,बिजली की समस्या पर वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था (कैरोसीन, लालटेन) की व्यवस्था,टूटी पानी टंकी की मरम्मत, राशन कार्ड वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति जांच, नवीन स्कूल जाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया, चॉकलेट भेंट कर संवाद किया।पालकों को बच्चों की नियमित शिक्षा के लिए जागरूक किया।

स्वास्थ्य सुविधाएं – निरीक्षण और निर्देश

कलेक्टर ने उपस्वास्थ्य केंद्र सुरही का निरीक्षण किया, जहां एंटीवेनम, प्रसव सुविधा, आवश्यक दवाओं, बैटरी से विद्युत आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं जांची। निवासखार में स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती, खुड़िया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता लता दर्रो की सराहना भी की गई।

विस्थापन पर स्पष्ट जानकारी

कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोर एरिया से विधिवत विस्थापन की प्रक्रिया से अवगत कराया और कहा कि विस्थापन के बाद आवास, बिजली, पानी, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी जैसी सभी सुविधाएं नए स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

बाइक और ट्रैक्टर से दुर्गम गांवों में पहुंचे

जमीनी स्तर पर राहत और मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीणों से संवाद, समस्याओं का त्वरित समाधान, शासन की योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच की गंभीर पहल, संवेदनशील, सक्रिय और फील्ड केंद्रित प्रशासनिक कार्यशैली का उदाहरण है। इस दौरान लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *