CG NEWS: कक्षा दूसरी की छात्रा को टीचर ने दी तालिबानी सजा, चलना तो दूर, बच्ची का खड़े होना भी हुआ मुश्किल…

सीतापुर। अंबिकापुर के सीतापुर ब्लॉक में स्थित DAV पब्लिक स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दूसरी कक्षा की एक छात्रा को शिक्षिका नम्रता ने कथित रूप से 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी, जिसके चलते बच्ची की तबीयत बिगड़ गई. छात्रा को उठने-बैठने में गंभीर तकलीफ हो रही है और उसका इलाज अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

टीचर ने धमकी देकर कराया उठक बैठक

पीड़ित बच्ची ने मीडिया को बताया कि वह बाथरूम जा रही थी. इस दौरान टीचर मोबाइल चला रही थी. टीचर ने जैसे ही उसे जाते देखा, तो उसने फटकार लगाकर बुलाया और 100 उठक बैठक कराए. पीड़ित बच्ची ने यह भी आरोप लगाया कि टीचर ने उठक बैठक के दौरान स्केल दिखाते हुए यह धमकी भी दी कि अगर उठक बैठक बीच में रोका, तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. इसलिए टीचर के डर से उसने 100 बार उठक बैठक किए. लेकिन इसके बाद से उसके पैरों में बेहद दर्द है.

शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे परिजन

बच्ची के परिजन सरगुजा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि इस सजा ने बच्ची की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाया है.

प्रिंसिपल और स्टाफ ने घटना से किया इनकार

परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर स्कूल प्रिंसिपल के पास पहुंचे, तो उन्होंने स्कूल में ऐसी किसी घटना के होने से इनकार कर दिया. यहां तक कि स्कूल की कुछ छात्राओं और शिक्षिकाओं ने भी इस मामले को झुठला दिया.

बच्ची की हालत गंभीर

परिजनों का कहना है कि बच्ची इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है. लगातार दर्द से तड़प रही बच्ची की हालत देखकर परिवार बेहद परेशान है.

FIR की तैयारी

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि वे सीतापुर थाने में शिक्षिका नम्रता के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज होने का इंतजार है.

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *