रक्षाबंधन पर खास तोहफा! नवकार ज्वैलर्स पर मिलेगी सोने, चांदी और डायमंड राखियों की एक्सक्लूसिव रेंज…

भिलाई। इस रक्षाबंधन पर अपने भाई के लिए कुछ खास प्लान कर रही हैं? या बहन को देना चाहते हैं यादगार तोहफा? तो एक बार नवकार ज्वैलर्स जरूर आइए, जहां राखियों का एक्सक्लूसिव कलेक्शन आपकी हर जरूरत को पूरा करेगा. 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के पावन दिन शुभारंभ हुए नवकार ज्वैलर्स ने बहुत कम समय में ग्राहकों का दिल जीत लिया है. यहां सोने, चांदी और डायमंड राखियों की बेहतरीन रेंज मौजूद है.

पार्टनर प्रीतम जैन ने बताया कि चांदी की राखियां ₹500 से शुरू, जबकि सोने की राखियां ₹3500 से ₹4000 तक की रेंज में उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं. उन्होंने बताया कि राखियों के साथ ही बहनों के लिए स्पेशल गिफ्टिंग ऑप्शंस भी मौजूद हैं – जैसे खूबसूरत ब्रेसलेट्स, रिंग्स, पेंडेंट्स और बहुत कुछ.

पार्टनर हर्षित अग्रवाल के अनुसार, नवकार ज्वैलर्स को एक ही महीने में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. हर त्योहार पर यहां स्पेशल ऑफर्स लॉन्च किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि “हम अपने हर कस्टमर को फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं,”

केवल कलेक्शन ही नहीं, नवकार ज्वैलर्स का एलिगेंट और एक्स्ट्राऑर्डिनरी शोरूम भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. तो इस रक्षाबंधन पर अपने रिश्तों को दीजिए नवकार ज्वैलर्स से एक बेशकीमती चमक!

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *