CG Crime News : बिलासपुर. बच्ची की निर्मम हत्या (Murder Accused Arrested) के बाद कई महीनों से फरार आरोपी सोहन राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की. आोरपी को शनिचरी बाजार से दबोचा गया. यह पूरा मामला संबलपुर चौकी क्षेत्र के सोनपुरी गांव का है. जहां आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, पुलिस ने आरोपी पर 35 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

CG Crime News : नवागढ़ पुलिस को सौंपा गया आरोपी
पुलिस को सूचना सूचना मिली थी कि फरार से आरोपी से मेला खाता एक व्यक्ति देखा गया है. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से दबोचा और थाने लेकर आई. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया. कोतवाली पुलिस ने उसे नवागढ़ पुलिस को सौंप दिया है.