पूर्व गृहमंत्री ने कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा : ननकीराम कंवर ने सीएम को लिखा पत्र, धरने पर बैठने की दी चेतावनी

कोरबा. पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर कलेक्टर को हटाने की मांग की है. उनका आरोप है कि कलेक्टर हिटलर प्रशासक की तरह काम कर रहे हैं और उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के मामले हैं. ननकीराम कंवर ने कहा कि अगर कलेक्टर को तीन दिन के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे.

पूर्व गृहमंत्री कंवर ने पत्र में लिखा है कि कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत संवैधानिक शक्तियों का दुरूपयोग कर रहे हैं. कलेक्टर उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने सीएस, डीजीपी के अलावा प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव और महामंत्री (संगठन) पवन साय को भी पत्र भेजकर कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की है. ननकीराम ने कलेक्टर बसंत पर डीएमएफ की राशि में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि तीन दिन के भीतर कोरबा कलेक्टर का तबादला नहीं होने पर वे धरने पर बैठने मजबूर होंगे. इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा.

स्व सहायता समूहों की महिलाओं से अरबों की ठगी का आरोप

ननकीराम कंवर ने कलेक्टर अजीत बसंत पर कई भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिनमें 40 हजार स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ अरबों रुपये की ठगी, मालगांव व रलिया में करोड़ों रुपये का फर्जी मुआवजा शामिल है. पूर्व गृहमंत्री का आरोप है कि कलेक्टर को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पहले भी सुर्खियों में रहा है ये विवाद

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कलेक्टर अजीत बसंत के बीच का विवाद पहले से ही सुर्खियों में रहा है. इससे पहले कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक फेसबुक पोस्ट को लेकर नोटिस जारी किया था. कलेक्टर का कहना था कि पोस्ट से शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है और यह सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैलाने की मंशा रखता है इसलिए पोस्ट को डिलीट किया जाए. बता दें कि पोस्ट में राज्यपाल के बगल में कलेक्टर अजीत बसंत बैठे नजर आ रहे थे, जबकि वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े दिख रहे थे. इस मामले में कलेक्टर के व्यवहार पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि कोरबा के लिए बहुत ही गलत व्यक्ति कलेक्टर बना है.

ननकीराम कंवर ने सीएम साय को लिखा पत्र

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *