तालाब के बीचों-बीच विराजेंगे गणपति : 130 फीट लंबा अस्थायी सेतु तैयार, मां पाताल भैरवी की झांकी के दर्शन भी कर सकेंगे श्रद्धालु

धमतरी। 27 अगस्त से देशभर में गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा। भक्त इसकी तैयारी में जुट गए हैं। धमतरी में इस बार भी गणेशोत्सव खास होगा। यहां शहर के बनिया तालाब के बीचों-बीच में गणपति जी विराजेंगे। इसकी तैयारी सत्यम गणेशोत्सव समिति ने पूरी कर ली है। 130 फीट लंबे अस्थायी सेतु का निर्माण किया गया है। यहां राजनांदगांव के प्रसिद्ध पाताल भैरवी मंदिर की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।

गणेशोत्सव समिति के योगेश साहू, उमेश यादव, पंकज नाग, भावेश सिन्हा, युगल नाग, विजय यादव, पप्पू साहू, जीवेश साहू, गोपी पटेल, प्रीतम यादव, कुलदीप साहू, आशु यादव, बल्लू नेताम, भूपेन्द्र नाग ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 17 सालों से बनिया तालाब के अंदर बप्पा की मूर्ति विराजित की जा रही है। इस बार गणपति विराजित करने तालाब के अंदर लगभग 130 फीट बांस के अस्थायी सेतु का निर्माण किया गया है। इसमें चलकर भक्त बप्पा के दर्शन कर सकेंगे।

समिति के सदस्यों ने बताया कि, यहां हर साल गणेशोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। यहां नयनाभिराम झांकी भी सजाई जाती है। इस बार पाताल भैरवी झांकी सजाने की तैयारी चल रही है।

गणेश उत्सव पर गाइडलाइन का करना होगा पालन

गणेश उत्सव को लेकर प्रशासन ने निर्देश भी जारी किए हैं। डीजे संचालकों को निर्धारित ध्वनि स्तर और समय-सीमा का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही पंडाल समितियों को भीड़-भाड़, आगजनी और बिजली सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *