Wriddhiman Saha Retirement: रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का किया एलान, जानिए कब खेलेंगे अपना आखिरी मैच
Wriddhiman Saha Retirement: भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने बीती रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने संन्यास की घोषणा की। 40 वर्षीय साहा ने साल 2008 में आईपीएल में पदार्पण किया था। इसके बाद साल 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और नौ वनडे खेले हैं। हालांकि मौजूदा समय में वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे।